सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपने वेवएक्स स्टार्टअप एक्सेलेरेटर प्लेटफॉर्म के माध्यम से कला सेतु -रियल-टाइम लैंग्वेज टेक फॉर भारत’ प्रतियोगिता शुरू की है। यह राष्ट्रव्यापी पहल भारत के अग्रणी एआई स्टार्टअप को भारतीय भाषाओं में पाठ्य इनपुट से ऑडियो, वीडियो और ग्राफिक सामग्री के निर्माण के लिए स्वदेशी समाधान विकसित करने के लिए आमंत्रित करती है।
इसके लिए 30 जुलाई तक कला सेतु चुनौती पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण और आवेदन किया जा सकता है। वहीं भाषा सेतु चुनौती श्रेणी के तहत 22 जुलाई तक अपना आवेदन जमा कराए जा सकते हैं।