सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव संजय जाजू ने कल भोपाल में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में विभिन्न दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने दूरदर्शन के कार्यक्रमों और प्रसार भारती के ओटीटी प्लेटफार्म वेव्स को लोकप्रिय बनाने के संबंध में चर्चा की।
श्री जाजू ने इससे पहले भारत भवन में चल रहे भोपाल साहित्य एवं कला महोत्सव के एक सत्र में भी हिस्सा लिया। उन्होंने युवा पीढ़ी से रचनात्मक गतिविधियों में शामिल होने की अपील की।