मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 9, 2024 3:12 अपराह्न | CVIGIL APP | ELECTIONS UPDATE 2024

printer

सी विजिल ऐप पर अब तक उत्तराखंड से 17 हजार 377 शिकायतें प्राप्त हुई:  अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे 

आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर नज़र रखने के लिए चुनाव आयोग द्वारा शुरू की गई नागरिक सतर्कता-सी विजिल ऐप को प्रदेश की जनता ने अच्छी प्रतिक्रिया दी है। देहरादून में पत्रकारों से बातचीत करते हुए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि राज्य में सी विजिल एप के जरिए अब तक 17 हजार 377 शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से 16 हजार आठ सौ का निस्ताारण किया जा चुका है।
चुनाव आयोग द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया को सुगम और सरल बनाने के लिए विभिन्न ऐप और पोर्टल तैयार किये गये हैं। आयोग की ओर से प्रचार, हेलीकॉप्टर, वाहन, पोस्टर और बैनर सहित अन्य अनुमतियां सुविधा ऐप के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके लिए ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में सुविधा पोर्टल के माध्यम से अभी तक 2 हजार 121 अनुमतियों के लिए अनुरोध प्राप्त हुए, जिनमें से 1 हजार 721 अनुमतियां प्रदान की जा चुकी हैं।