सीमा शुल्क विभाग ने पुणे हवाई अड्डे पर छह किलो से अधिक मादक पदार्थ जब्त किए हैं। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 6 करोड़ रुपये आंकी गई है। यह प्रतिबंधित पदार्थ बैंकॉक से आई एक उड़ान से बरामद किया गया। ये पदार्थ अतुल सुशील हिवाले नामक व्यक्ति के बैग में पाए गए। मामले की जाँच की जा रही है।
इस बीच, पुणे पुलिस ने एक अन्य मामले में लगभग साढे पांच लाख रुपये का 27 किलो मादक पदार्थ जब्त किया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।