मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 22, 2024 6:25 अपराह्न | FPI

printer

सितम्‍बर महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय इक्विटी बाजारों में लगभग 34 हजार करोड रुपये का निवेश किया है  

 

सितम्‍बर महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने भारतीय इक्विटी बाजारों में लगभग 34 हजार करोड रुपये का निवेश किया है। डिपोजिट्री के आंकडो के अनुसार एफपीआई ने इक्विटी बाजार में 33 हजार 691 करोड रुपये का निवेश किया और ऋण बाजारों से 245 करोड रुपयेकी निकासी की, जिससे इस महीने में भारतीय पूंजी बाजारो में शुद्ध निवेश का आंकडा 33 हजार 446 करोड रुपये पहुंच गया।

    यह निवेश भारतीय पूंजी बाजारों में लगातार तीन महीने के सकारात्‍मक निवेश के बाद किया गया है।

    इस साल अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध निवेश का आंकडा़ एक लाख 80 हजार करोड रुपये हो गया। वर्ष 2024 में अब तक एफपीआई द्वारा इक्विटी में 76 हजार 572 करोड और डेट में एक लाख 8 हजार 662 करोड रुपये का निवेश किया जा चुका है।