मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 8, 2024 7:28 अपराह्न | FPI

printer

सितम्‍बर महीने के पहले सप्‍ताह में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजारों में लगभग 11 हजार करोड रूपये का निवेश किया    

 

 

    सितम्‍बर महीने के पहले सप्‍ताह में विदेशी निवेशकों ने भारतीय पूंजी बाजारों में लगभग 11 हजार करोड रूपये का निवेश किया। डिपोजिट्री के आंकडो के अनुसार एफपीआई ने इक्विटी बाजार में 10 हजार 978 करोड रूपये और ऋण बाजारों में 367 करोड रूपये का निवेश किया, जिससे इस महीने में भारतीय पूंजी बाजारो में शुद्ध निवेश का आंकडा 11 हजार 345 करोड रूपये पहुंच गया।

    यह निवेश भारतीय पूंजी बाजारों में लगातार तीन महीने के सकारात्‍मक निवेश के बाद किया गया है। विदेशी निवेशकों ने अगस्‍त के महीने में इक्विटी में 7 हजार 322 करोड रुपये, जुलाई के महीने में 32 हजार 359 करोड रुपए और जून में 26 हजार पांच सौ 58 करोड़ रूपये का निवेश किया था। साथ ही भारतीय ऋण बाजारो में अगस्‍त में 17 हजार 953 करोड रूपये, जुलाई में 22 हजार 355 करोड रूपये और जून में 14 हजार 947 करोड रूपये का निवेश किया गया।

    इस साल अब तक भारतीय पूंजी बाजारों में शुद्ध निवेश का आंकडा़ एक लाख 60 हजार करोड रुपये हो गया। वर्ष 2024 में अब तक एफपीआई द्वारा इक्विटी में 53 हजार 859 करोड और डेट में एक लाख 9 हजार 274 करोड रुपये का निवेश किया जा चुका है।