मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 2, 2024 9:13 पूर्वाह्न

printer

साप्‍ताहिक कार्यक्रम पब्लिक स्पीक में मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं के समाधान पर परिचर्चा करेगा आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग

आकाशवाणी का समाचार सेवा प्रभाग साप्‍ताहिक फोन-इन कार्यक्रम “पब्लिक स्पीक” में, आज रात साढ़े नौ बजे “मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍याओं के समाधान” पर परिचर्चा प्रसारित करेगा। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान, दिल्‍ली के मनोचिकित्‍सा विभाग के प्रोफेसर डॉ. राजेश सागर विषय से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देंगे।

 

कार्यक्रम के दौरान श्रोता मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य के महत्‍व, आने वाली समस्‍याओं और इनके समाधान पर आमंत्रित विशेषज्ञ से प्रश्‍न पूछ सकते हैं। टेलीफोन नंबर 011 – 23421050 और 011 – 23314444 पर सवाल पूछे जा सकते हैं।
इसके अलावा, व्हाट्सएप के माध्यम से 9289094044 पर प्रश्न भेजे जा सकते हैं या हैशटैग आस्क एआईआर के साथ एक्स पर पोस्ट किये जा सकते हैं।