सितम्बर 26, 2024 5:15 अपराह्न | nutrition

printer

सातवें राष्‍ट्रीय पोषण माह के दौरान अब तक नौ करोड बीस लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं

 

सातवें राष्‍ट्रीय पोषण माह के दौरान अब तक नौ करोड बीस लाख से अधिक कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं। रक्‍त की कमी की रोकथाम के लिए वार्षिक पौष्टिक आहार और कल्‍याण अभियान के अंतर्गत लगभग एक करोड 88 लाख कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं।

एक करोड 68 लाख कार्यक्रमों में प्रौढ़ता वृद्धि पर और एक करोड 45 लाख कार्यक्रमों में पूरक आहार के सेवन पर ध्‍यान दिया गया है। सरकार ने पोषण भी-पढाई भी अभियान के अंतर्गत करीब एक करोड 59 लाख कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इस‍के अतिरिक्‍त लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए पर्यावरण संरक्षण और इसी प्रकार के अनेक अभियान चलाये गये।

महिला और बाल विकास मंत्रालय ने बताया है कि इस वर्ष के पोषण माह अभियान में महाराष्‍ट्र, बिहार, मध्‍य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात और आन्‍ध्र प्रदेश का प्रदर्शन बेहतर रहा है।