इंदौर में सांसद सेवा संकल्प और इंडियन ऑयल के सीएसआर फंड के माध्यम से 50 लाख की लागत से सरकारी स्कूलों में 105 कंप्यूटर सिस्टम वितरण की शुरुआत सांसद शंकर लालवानी आज अहिल्याश्रम कन्या विद्यालय से करेंगे।
सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि इसका उद्देश्य शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में विद्यार्थियों को आईटी के क्षेत्र में बढ़ावा देना है। जिले के प्रत्येक स्कूल में एक अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब की स्थापना की जाएगी।