सर्बिया में समय से पहले संसदीय चुनाव की मांग को लेकर चल रहे छात्रों के नेतृत्व में प्रदर्शन आज और तेज़ हो गए। हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने राजधानी बेलग्रेड समेत देश के 18 शहरों में सड़कों पर यातायात अवरूद्ध किया।
सरकार की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नही आई है। हालाँकि, सर्बिया के आंतरिक मंत्री इविका डेसिक ने कहा कि कल रात बेलग्रेड में झड़पों में 48 अधिकारी घायल हो गए, जबकि 77 लोगों को हिरासत में लिया गया।