लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज दक्षिण दिल्ली संसदीय क्षेत्र में पदयात्रा निकाली गई। स्थानीय भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के नेतृत्व में यह पदयात्रा संगम विहार से शुरु हुई और क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों से गुजरी।
इस अवसर पर श्री बिधूड़ी ने कहा कि सरदार पटेल लोकतंत्र के स्तंभ, भारत की सृदृढ़ता के प्रतीक और आधुनिक भारत के निर्माण की नींव रखने वाले लौहपुरुष थे। उन्होंने कहा कि भारत की स्वतंत्रता के समय देशभर की रियासतों को अखंड भारत का हिस्सा बनाने का दुष्कर कार्य सरदार पटेल ने कर दिखाया।
इस यूनिटी रन में हिस्सा लेने वाले लोगों ने तिरंगा लहराते हुए सरदार पटेल जिन्दाबाद के नारे लगाए। इस अवसर पर पौधारोपण भी किया गया।