सरकार ने 26/11 आतंकी हमले के मामले में सुनवाई के लिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की एक टीम नियुक्त की है। इस मामले में तहव्वुर हुसैन राणा आरोपी है। गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि विशेष लोक अभियोजकों की टीम में अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू, वरिष्ठ अधिवक्ता दयान कृष्णन और अधिवक्ता नरेंद्र मान शामिल हैं। यह नियुक्ति राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिनियम, 2008 और भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए की गई है।
Site Admin | मई 15, 2025 8:28 अपराह्न
सरकार ने 26/11 आतंकी हमले के मामले में सुनवाई के लिए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की एक टीम नियुक्त की है