सरकार ने सीमा सुरक्षा बल के ग्रुप बी और सी के कर्मचारियों की पहली कैडर समीक्षा को मंजूरी दे दी है। इन कर्मचारियों में कांस्टेबल से इंस्पेक्टर तक के कर्मचारी हैं। इसका कार्यान्वयन शुरू हो चुका है।
इस कार्यान्वयन के अंतर्गत कुल 23 हजार 710 कर्मियों की तत्काल पदोन्नति शामिल होगी। विभिन्न रैंकों में कुल 8 हजार 116 पदोन्नति आदेश आज जारी किए जा चुके हैं। बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद, यह सरकार द्वारा अत्याधुनिक रैंक और कर्मियों के करियर में प्रगति के लिए मनोबल बढ़ाने वाला एक महत्वपूर्ण कदम होगा। इसमें आगे कहा गया है कि इस समीक्षा से कांस्टेबल से इंस्पेक्टर तक पदोन्नति के अवसरों में सुधार होने की उम्मीद है, जिससे उन्हें मौजूदा गतिरोध से राहत मिलेगी और बल कर्मियों का समग्र मनोबल और व्यावसायिक विकास बढ़ेगा।