सरकार ने बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान – आईबीपीएस द्वारा आयोजित परीक्षाओं में उम्मीदवारों के सत्यापन के लिए आधार प्रमाणीकरण के उपयोग को मंजूरी दे दी है। वित्त मंत्रालय के अंतर्गत वित्तीय सेवा विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार आईबीपीएस अब अपनी परीक्षाओं और भर्ती की प्रक्रियाओं के दौरान उम्मीदवारों की पहचान सत्यापित करने के लिए आधार का उपयोग कर सकते हैं। वित्त मंत्रालय ने बताया कि इस पहल से परीक्षाओं के दौरान उम्मीदवारों की सही पहचान की जा सकेगी और गलत तरीकों को रोका जा सकेगा। यह सुशासन को बढ़ावा देगा और बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और बीमा क्षेत्र में भर्ती प्रक्रिया की निष्पक्षता को मजबूत करेगा।
Site Admin | जून 26, 2025 5:27 अपराह्न
सरकार ने बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान द्वारा आयोजित परीक्षाओं में उम्मीदवारों के सत्यापन के लिए आधार प्रमाणीकरण के उपयोग को मंजूरी दी