अगस्त 12, 2025 5:41 अपराह्न

printer

सरकार ने बांग्लादेश से जूट-आधारित उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिए हैं

सरकार ने बांग्लादेश से जूट-आधारित उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिए हैं। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने कल जारी एक अधिसूचना में कहा है कि जूट के कपड़े, सुतली, रस्सियां और बैग जैसी वस्तुएं अब केवल महाराष्ट्र के न्हावा शेवा बंदरगाह के माध्यम से ही भारत में प्रवेश कर सकती हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू है। भारत-बांग्लादेश सीमा पर स्थित भूमि बंदरगाहों के माध्यम से आयात अब प्रतिबंधित है। विदेश व्यापार अधिनियम, 1992 के तहत यह कदम मई और जून 2025 के पहले के व्यापार उपायों के बाद उठाया गया है। ऐसे कदम अक्सर गुणवत्ता नियंत्रण या घरेलू उद्योग की सुरक्षा के उद्देश्य से उठाए जाते हैं। इस अधिसूचना में कहा गया है कि 27 जून 2025 के पिछले आदेश के अन्य सभी नियमों और शर्तों में कोई परिवर्तन नहीं होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला