अप्रैल 7, 2025 5:32 अपराह्न

printer

सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का निर्णय लिया है

सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की वृद्धि का निर्णय लिया है। लेकिन, तेल विपणन कंपनियों ने कहा है कि दोनों पेट्रोलियम उत्पादों के खुदरा मूल्‍यों में कोई वृद्धि नहीं होगी। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आज नई दिल्ली में आज बताया कि उत्पाद शुल्क में वृद्धि का प्रभाव उपभोक्ताओं पर नहीं पड़ेगा।

    वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में दो रुपये की वृद्धि कल से प्रभावी होगी।

    श्री हरदीप पुरी ने कहा कि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के मूल्‍य में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की वृद्धि की गई है। श्री पुरी ने कहा कि कल से उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए गैस सिलेंडर का  मूल्‍य 550 रुपये और अन्य के लिए 853 रुपये होगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला