जुलाई 30, 2025 9:40 अपराह्न

printer

सरकार ने कहा है कि स्वदेशी रूप से विकसित रेल सुरक्षा प्रणाली, कवच 4.0 का उन्नत संस्करण, कोटा-मथुरा खंड पर स्‍थापित किए जाने  के लिए तैयार है

सरकार ने कहा है कि स्वदेशी रूप से विकसित रेल सुरक्षा प्रणाली, कवच 4.0 का उन्नत संस्करण, कोटा-मथुरा खंड पर स्‍थापित किए जाने  के लिए तैयार है। लोकसभा में आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे देश में रेल सुरक्षा प्रणालियों के आधुनिकीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। श्री वैष्णव ने कहा कि कवच 4.0 का निर्माण बहुत ही कम समय में पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि रेलवे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आत्मनिर्भर भारत परिकल्‍पना से प्रेरित होकर, कवच स्वचालित रेल सुरक्षा प्रणाली का स्वदेशी रूप से डिजाइन, विकास और निर्माण किया है। रेल मंत्री ने कहा कि कई विकसित देशों को इस प्रकार की रेल सुरक्षा प्रणालियों को विकसित करने और लागू करने में 20 से 30 वर्ष लग गए। उन्‍होंने बताया कि कवच 4.0 को अनुसंधान डिजाइन और मानक संगठन ने जुलाई 2024 में अनुमोदित किया था।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला