सरकार ने कहा है कि पिछले पाँच वर्षों में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 53 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री जयंत चौधरी ने आज लोकसभा में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों सहित पूरे देश के युवाओं को कौशल विकास प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए वर्ष 2015 में शुरू की गई थी। श्री चौधरी ने बताया कि लगभग 56 लाख अल्पकालिक प्रशिक्षण प्रमाणित उम्मीदवारों में से 24 लाख से ज़्यादा उम्मीदवारों को नौकरी मिल चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत अठारह व्यवसायों के 23 लाख से अधिक कारीगरों और शिल्पकारों के कौशल में वृद्धि की गई है
Site Admin | जुलाई 28, 2025 6:03 अपराह्न
सरकार ने कहा है कि पिछले पाँच वर्षों में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत 53 लाख से अधिक युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है