अगस्त 6, 2025 6:23 अपराह्न

printer

सरकार ने कहा है कि इस वर्ष मई से अब तक राष्ट्रीय महिला आयोग के यशोदा कृत्रिम बुद्धिमत्ता-ए आई साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की लगभग दो हजार पांच सौ महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है

सरकार ने कहा है कि इस वर्ष मई से अब तक राष्ट्रीय महिला आयोग के यशोदा कृत्रिम बुद्धिमत्ता-ए आई साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्रों की लगभग दो हजार पांच सौ महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया है। महिला और बाल विकास राज्य मंत्री सावित्री ठाकुर ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं को एआई साक्षरता से लैस करना, डिजिटल समावेशन को बढ़ावा देना और साइबर सुरक्षा, डिजिटल गोपनीयता तथा सुरक्षित ऑनलाइन प्रथाओं के क्षेत्रों में उन्हें सशक्त बनाना है। उन्‍होंने कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत सरपंचों, प्रधानों, महापौरों, आशा कार्यकर्ताओं, शिक्षकों और छात्रों, पुलिस अधिकारियों तथा सरकारी अधिकारियों जैसे स्थानीय निर्वाचित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला