प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंत्रिमंडल के फैसलों की सराहना करते हुए कहा है कि उनकी सरकार देश के किसानों के कल्याण के प्रति वचनबद्ध है। सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार ने आगरा में अंतर्राष्ट्रीय आलू केन्द्र के दक्षिण एशिया क्षेत्रीय केन्द्र की स्थापना को स्वीकृति दी है। इससे आलू की खेती से जुड़े किसानों को बहुत लाभ होगा।
पुणे मेट्रो रेल परियोजना के दूसरे चरण के विस्तार पर श्री मोदी ने कहा कि सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास के साथ पुणे, देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि मेट्रो सेवाओं के विस्तार से न केवल परिवहन व्यवस्था को मजबूती मिलेगी बल्कि इससे लोगों का जीवन भी आसान होगा।