दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने बताया कि सरकार जल्द ही अवारा पशुओं की सुरक्षा के लिए विधेयक लेकर आएगी। आज विधानसभा सत्र में गायों के शोषण को रोकने के प्रस्तावों पर प्रतिक्रिया देते हुए श्री सूद ने कहा कि यह विधेयक सभी पक्षों और विधानसभा सदस्यों से सुझाव लेकर लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि गाय सरंक्षण के लिए विधेयक लाने का प्रस्ताव न केवल सदन की भावना को बल्कि दिल्ली के लोगों की भावनाओं को भी दर्शाता है। उन्होने कहा कि इस विधेयक में गायों के शोषण और मवेशी व्यापार पर कड़ी कार्रवाई का प्रावधान होगा।