अप्रैल 3, 2025 6:48 अपराह्न

printer

सरकार खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए देश में जल्द ही एक सौ खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाएं बनाएगी- केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने कहा है कि सरकार खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए देश में जल्द ही एक सौ खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाएं बनाएगी। लोकसभा में एक प्रश्न के उत्तर में श्री पासवान ने कहा कि सरकार खाद्य उत्पादों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं करेगी।

उन्होंने कहा कि देश भर में दो सौ पाँच खाद्य परीक्षण प्रयोगशालाएं हैं, जिन्हें 503 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। श्री पासवान ने कहा कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने पिछले दो वर्षों में तीन लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया है और 13 हजार नमूनों को असुरक्षित पाया है। उन्होंने कहा कि दो हजार से अधिक लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं। श्री पासवान ने बताया कि भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण अपने क्षेत्रीय कार्यालयों और राज्य खाद्य सुरक्षा विभागों के माध्यम से वर्ष भर खाद्य उत्पादों की नियमित निगरानी, ​​निरीक्षण और नमूने एकत्रित करता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला