युवा और खेल मामलों के मंत्रालय ने आज दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस कालेज के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। इस अवसर पर युवा कार्यक्रम विभाग की सचिव पल्लवी जैन गोविल ने सरकार के प्रमुख कदमों का उल्लेख किया।
इनमें युवाओं के कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए माई भारत ऐप की शुरुआत और उसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को शामिल किया गया है । उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य माई भारत ऐप के उपयोगकर्ताओं की संख्या एक करोड़ 80 लाख से बढ़ाकर 30 करोड़ करना है। डॉ. गोविल ने समाज के नेताओं के रूप में युवाओं की भागीदारी के महत्व पर की चर्चा की और कार्यक्रम की थीम ‘स्वयंसेवा का प्रभाव’ पर ज़ोर दिया।