जुलाई 8, 2025 4:58 अपराह्न

printer

सरकार कार्बन उत्‍सर्जन को कम करने और राष्‍ट्रीय राजमार्गों को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए कई कदम उठा रही है

सरकार कार्बन उत्‍सर्जन को कम करने और राष्‍ट्रीय राजमार्गों को पर्यावरण अनुकूल बनाने के लिए कई कदम उठा रही है। देश में अब तक राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर चार करोड़ 78 लाख से ज्‍यादा पेड़ लगाए गए हैं और 70 हजार से ज्‍यादा पेड़ों को प्रत्‍यारोपित किया गया हैं। केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी ने फरीदाबाद-नोएडा अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अडडे गलियारे पर आज ”एक पेड़ मां  के नाम-2.0′ अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण के बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।   उन्‍होंने कहा कि वर्ष 2024-25 में 60 लाख पेड़ लगाने का लक्ष्‍य था, जबकि राष्‍ट्रीय राजमार्गों के किनारे  67 लाख पेड़ लगाए गए हैं, जो लक्ष्‍य का 112 प्रतिशत है।

    श्री गड़करी ने बांस का इस्‍तेमाल करने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि इससे कई उत्‍पाद बनाए जा सकते हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला