जुलाई 31, 2025 7:13 अपराह्न

printer

सरकार अमरीका के हाल ही में भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 25 प्रतिशत शुल्‍क के प्रभावों की समीक्षा कर रही है- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि सरकार अमरीका के हाल ही में भारतीय वस्तुओं पर लगाए गए 25 प्रतिशत शुल्‍क के प्रभावों की समीक्षा कर रही है। लोकसभा में आज श्री गोयल ने कहा कि देश राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएगा। उन्‍होंने कहा कि सरकार किसानों, उद्यमियों और उद्योग निकायों सहित सभी हितधारकों के साथ इस बारे में परामर्श करेगी। उन्होंने कहा कि भारत और अमरीका पिछले कुछ महीनों से एक निष्पक्ष, संतुलित और आपसी रूप से लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। श्री गोयल ने कहा कि भारत अब दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था बन गया है और कुछ वर्षों में यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। उन्होंने कहा कि भारत ने संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देशों के साथ लाभकारी द्विपक्षीय व्यापार समझौतों को अंतिम रूप दिया है। श्री गोयल ने राज्यसभा में भी इसी प्रकार का बयान दिया।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला