सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय स्टील कार्यक्रम इंडिया स्टील-2025 का आयोजन 24 से 26 अप्रैल के बीच मुंबई के बॉम्बे प्रदर्शनी केंद्र में होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इस्पात मंत्रालय ने बताया कि इस द्विवार्षिक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और सम्मेलन का छठा संस्करण वैश्विक इस्पात मूल्य श्रृंखला के प्रमुख हितधारकों को इस क्षेत्र के भविष्य पर चर्चा करने के लिए एक साथ लाएगा।
मंत्रालय ने जानकारी दी कि देश राष्ट्रीय इस्पात नीति के अनुरूप 2030 तक तीस करोड़ टन की उत्पादन क्षमता और 160 किलोग्राम प्रति व्यक्ति खपत हासिल करने की राह पर है।