अमरीका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने कहा है कि सदी का भविष्य भारत और अमरीका के बीच साझा व्यापारिक संबंधों पर निर्भर करता है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने आधिकारिक तौर पर व्यापार वार्ता की शर्तों को अंतिम रूप दे दिया है। जयपुर में एक बिजनेस समिट में श्री वेंस ने कहा कि अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति की आलोचना भले ही हो रही हो लेकिन उन्होंने संतुलित व्यापार का माहौल बनाया है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि रक्षा के क्षेत्र में भारत अमरीका का सबसे करीबी और विश्वसनीय साझेदार है। अमरीका भारत को विश्वस्तरीय रक्षा उपकरण उपलब्ध कराना चाहता है। ऊर्जा के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच साझेदारी की काफी संभावनाएं हैं। श्री वेंस ने भारत में नए मकान बनाने और सुविधाएं विकसित करने में साझेदारी पर भी बल दिया।
Site Admin | अप्रैल 22, 2025 6:27 अपराह्न
सदी का भविष्य भारत और अमरीका के बीच साझा व्यापारिक संबंधों पर निर्भर- जेडी वेंस