सुप्रीम कोर्ट की सड़क सुरक्षा समिति के अध्यक्ष और सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे ने कहा है कि मध्य प्रदेश सड़क हादसों में पूरे देश में दूसरे नंबर पर है। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए न्यायमूर्ति श्री सप्रे ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु के लिए बिना हेलमेट-सीट बेल्ट के यात्रा, अधिक गति से गाड़ी चलाने को प्रमुख कारण बताया। साथ ही सख्त निर्देश देते हुए कहा कि खराब इंजीनियरिंग तथा गुणवत्ता हीन सड़कों के निर्माण के लिए संबंधितों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने नर्मदापुरम में जिले में पिछले 5 वर्षों में हुए हादसों उनके कारण तथा हादसों के दौरान हुई मृत्यु और इस दौरान उन्होंने सड़क सुरक्षा से जुड़े पहले के मामलों में किए गए सुधार कार्य की जानकारी ली।
Site Admin | अगस्त 3, 2025 9:12 पूर्वाह्न
सड़क हादसों में पूरे देश में दूसरे नंबर पर है मध्य प्रदेश: अभय मनोहर सप्रे
