सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कर्नाटक के शिवमोगा जिले में देश के दूसरे सबसे लंबे सिगंडूर केबल पुल का उद्घाटन किया। सागर और मारकुटिका के बीच बना यह पुल 2 किलोमीटर 440 मीटर लंबा और 16 मीटर चौड़ा है। 470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित यह पुल सागरा शहर से सिगंडूर की दूरी कम कर देगा। सिगंडूर में प्रसिद्ध चौदेश्वरी मंदिर स्थित है। श्री गडकरी ने बताया कि कर्नाटक में राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई वर्ष 2014 के छह हजार 707 किलोमीटर से बढ़कर वर्तमान में नौ हजार 424 किलोमीटर हो गई है। उन्होंने कहा कि जोजिला सुरंग से होकर गुजरने वाले लद्दाख-लेह मार्ग का उद्घाटन अगले वर्ष किया जाएगा। श्री गडकरी ने कहा कि छह राज्यों से होकर गुजरने वाला सूरत-चेन्नई राजमार्ग अगले वर्ष तक तैयार हो जाएगा। इससे बेंगलुरु की दूरी 280 किलोमीटर और चेन्नई की दूरी 320 किलोमीटर कम हो जाएगी। उन्होंने कहा कि बेंगलुरु चेन्नई एक्सप्रेसवे छह महीने में पूरा हो जाएगा और इससे इन दो महत्वपूर्ण शहरों के बीच यात्रा का समय आठ घंटे से घटकर दो घंटे रह जाएगा।
Site Admin | जुलाई 14, 2025 8:13 अपराह्न
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज कर्नाटक के शिवमोगा जिले में देश के दूसरे सबसे लंबे सिगंडूर केबल पुल का उद्घाटन किया