सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने आज झारखंड के गढ़वा में दो हजार चार सौ 56 करोड़ रुपये की दो राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण किया। श्री गडकरी ने कहा कि राज्य में दो लाख करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाएं कार्यान्वित की जाएंगी।
रांची में पांच अरब 60 करोड़ रुपये के एलिवेटेड कॉरिडोर सहित छह हजार तीन सौ 50 करोड़ रुपये की ग्यारह परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया। गढ़वा में श्री गडकरी ने कहा कि राज्य में 40 हजार करोड़ रुपये की राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं पूरी हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 70 हजार करोड़ रुपये की राजमार्ग परियोजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। श्री गडकरी ने बताया कि राज्य में 75 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं लागू करने पर काम चल रहा है। उन्होंने 38 हजार करोड़ रुपये के वाराणसी-रांची-कोलकाता मार्ग जैसे प्रमुख गलियारों के बारे में कहा कि झारखंड में राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क वर्ष 2014 के दो हजार 600 किलोमीटर से बढ़कर वर्तमान में चार हजार 470 किलोमीटर हो गया है। उन्होंने क्षेत्रीय सम्पर्क और आर्थिक विकास में वृद्धि के लिए केंद्र की प्रतिबद्धता व्यक्त की।