अगस्त 11, 2025 8:33 अपराह्न

printer

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उद्योग बनकर उभरा है

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटोमोबाइल उद्योग बनकर उभरा है। विश्व जैव ईंधन दिवस पर नई दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग के  क्षेत्र में अमरीका और चीन के बाद भारत का तीसरा स्थान है। श्री गडकरी ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग ने अब तक साढ़े चार करोड़ रोजगार उपलब्‍ध कराए हैं।

    श्री गडकरी ने भारत के ऊर्जा परिदृश्य में हरित हाइड्रोजन के महत्व का भी उल्‍लेख किया। उन्होंने कहा कि देश में पेट्रोल में इथेनॉल का मिश्रण वर्ष 2024 में 15 प्रतिशत हो गया था। यह वर्ष 2025-26 तक इथेनॉल मिश्रण के 20 प्रतिशत के लक्ष्य की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला