हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत से उत्साहित रणधीर शर्मा ने कहा कि इस जीत ने बता दिया है कि देश का मिजाज क्या है। लोगों ने दिखा दिया है कि वे कांग्रेस और शहरी नक्सलियों की घृणित साजिशों का शिकार नहीं होंगे। कांग्रेस का पूरा इकोसिस्टम, शहरी नक्सलियों का पूरा गिरोह जनता को गुमराह करने में जुटा था।
लेकिन कांग्रेस की सारी साजिशें ध्वस्त हो गईं। उन्होंने दलितों के बीच झूठ फैलाने की कोशिश की, लेकिन दलित समाज ने इनके खतरनाक इरादों को भांप लिया। दलितों को अहसास हो गया कि कांग्रेस उनका आरक्षण छीनकर अपने वोट बैंक में बांटना चाहती है।
रणधीर ने दावा किया कि हरियाणा के दलित वर्ग ने भाजपा को रिकार्ड समर्थन दिया है। रणधीर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के एक भी नेता ने आज तक कभी नहीं कहा कि हमारे मुस्लिम भाई-बहनों में कितनी जातियां होती हैं। मुस्लिम जातियों की बात आते ही उनके नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठ जाते हैं। लेकिन, जब भी हिंदू समाज की बात आती है तो कांग्रेस उनकी चर्चा जाति से ही शुरू करती है।
कांग्रेस की नीति है हिंदुओं की एक जाति को दूसरी जाति से लड़ाओ। कांग्रेस जानती है कि जितना हिंदू बंटेगा, उतना ही उसका फायदा होगा। कांग्रेस किसी भी तरीके से हिंदू समाज में आग लगाए रखना चाहती है, ताकि वह उस पर राजनीतिक रोटियां सेंकती रहे।
शर्मा ने कहा कि ओबीसी भाजपा के विकास कार्यों को देख उसके साथ हैं। कांग्रेस ने किसानों को भड़काया, लेकिन उन्हें पता है कि उसे फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य किसने दिया। कांग्रेस ने युवाओं को टारगेट किया और उन्हें भड़काने की कोशिश की।
कांग्रेस ने सारे हथकंडे अपनाए, लेकिन हरियाणा की जनता ने दिखा दिया कि अर्बन नक्सल के नफरती षड्यंत्रों का शिकार नहीं होने वाली।