देश का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में सकल निर्यात पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की तुलना में छह प्रतिशत बढ़कर 210 अरब डॉलर से ऊपर पहुंच गया। वाणिज्य और उद्योग सचिव सुनील बर्थवाल ने नई दिल्ली में आज मीडिया को यह जानकारी देते हुए बताया कि जून में देश का आयात तीन दशमलव सात – एक प्रतिशत घटकर 53 अरब 92 करोड डॉलर रह गया, जबकि पिछले वर्ष जून में यह 56 अरब डॉलर के आस-पास था।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष जून में वस्तुओं और सेवाओं का कुल निर्यात बढ़कर 67 अरब 98 करोड डॉलर पर पहुंच गया, जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि में यह 63 अरब 83 करोड डॉलर दर्ज हुआ था। उन्होंने यह भी बताया कि इस वर्ष जून में देश का व्यापार घाटा 18 अरब 78 करोड डॉलर दर्ज किया गया।