संसद ने मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि 13 अगस्त 2025 से अगले छह महीने के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को अपनी स्वीकृति दे दी है। राज्यसभा ने आज इस प्रस्ताव को ध्वनिमत से पारित कर दिया। लोकसभा पिछले सप्ताह ही इसे मंज़ूरी दे चुकी है।
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राष्ट्रपति शासन की अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव सदन में पेश किया। उन्होंने कहा कि मणिपुर में 13 फरवरी, 2025 को राष्ट्रपति शासन लगाया गया था। इस प्रस्ताव पर चर्चा का उत्तर देते हुए श्री नित्यानंद राय ने कहा कि राष्ट्रपति शासन लागू होने के बाद राज्य में केवल एक ही हिंसक घटना में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई। उन्होंने बताया कि पिछले चार महीनों में एक भी मृत्यु नहीं हुई है। श्री राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मणिपुर के विकास के लिए कई कदम उठाए गए हैं।
इससे पहले बीजू जनता दल के मुजीबुल्ला खान ने चर्चा में भाग लेते हुए मणिपुर में राष्ट्रपति शासन की अवधि बढाने का विरोध किया।