जनवरी 30, 2025 4:41 अपराह्न

printer

संसद का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है

संसद का बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है। इससे पहले आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई। संसद भवन परिसर में आयोजित इस बैठक के दौरान सरकार ने सत्र के सुचारू संचालन के लिए सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की। बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बजट सत्र के पहले दिन कल संसद के दोनों सदनों को संयुक्‍त रूप से संबोधित करेंगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया जाएगा। श्री रिजिजू ने कहा कि शनिवार को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा। उन्‍होनें बताया कि सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा होने के साथ ही बजट पर भी चर्चा होगी, जो 13 फरवरी तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि संसद में पहले से ही 16 विधेयक और 19 कार्य सूचीबद्ध हैं।

 

    बैठक में लोकसभा में सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,  राज्यसभा में सदन के नेता  और स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, कांग्रेस सांसद जयराम रमेश और गौरव गोगोई, टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय, समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव, बीजू जनता दल के सस्मित पात्रा और डी एम के सदस्‍य टी आर बालू सहित कई अन्य सदस्‍य मौजूद थे।

 

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला