संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि उसकी फलिस्तीनी शरणार्थी एजेंसी के नौ कर्मचारी पिछले वर्ष इस्राइल पर हमास के आतंकी हमले में शामिल हो सकते हैं। फलिस्तीन के आतंकी गुट हमास ने पिछले वर्ष 7 अक्टूबर को इस्राइल पर आतंकी हमला किया था, जिसमें 1,200 लोग मारे गए थे और लगभग 250 को बंधक बना लिया गया था। इसके बाद इस्राइल ने गजा पट्टी में हमास के खिलाफ व्यापक कार्रवाई की।
संदिग्ध रूप से हमले में शामिल एजेंसी के कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया गया है। संयुक्त राष्ट्र प्रवक्ता फरहान हक ने कल मीडिया से कहा कि विश्व संस्था की आंतरिक निगरानी सेवा ने इस मामले में 19 कर्मचारियों के खिलाफ आरोपों की छानबीन की। निगरानी सेवा को मिले सबूतों से इस्राइल पर हमले में शरणार्थी एजेंसी के नौ कर्मचारियों के शामिल होने के संकेत मिले