संयुक्त अरब अमीरात ने लेबनान के लोगों का समर्थन करने के लिए आज एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया। 21 अक्तूबर तक चलने वाले इस अभियान का शीर्षक “द यूएई स्टैंड्स विद लेबनान” है। इसका उद्देश्य लोगों, संस्थानों और सार्वजनिक तथा निजी दोनों क्षेत्रों के संगठनों सहित पूरे यूएई समुदाय को एक सामूहिक प्रयास में जुटाना है। यह अभियान राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान द्वारा लेबनान को एक हजार लाख डॉलर के तत्काल राहत सहायता पैकेज के हालिया निर्देश के अनुरूप है।