मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जनवरी 19, 2025 2:20 अपराह्न

printer

उत्तर रेलवे ने महाकुंभ के लिए कटरा और प्रयागराज के बीच तीन विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की

उत्तर रेलवे मंडल ने महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन, कटरा और प्रयागराज के बीच तीन विशेष रेलगाड़ियां चलाने की घोषणा की है। हमारे जम्मू संवाददाता ने बताया कि पहली रेलगाड़ी 24 जनवरी को श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से तड़के 3:50 मिनट पर रवाना होगी और 25 जनवरी को शाम 4 बजकर 25 मिनट पर प्रयागराज पहुंचेगी। उसी दिन यह प्रयागराज से कटरा के लिए रवाना होगी। कटरा स्‍टेशन से अगली दो रेलगाड़ियां 7 और 14 फरवरी को चलेंगी और अगले दिन प्रयागराज पहुंचेंगी। प्रयागराज से ये रेलगाड़ियां 8 और 15 फरवरी को शाम 7:30 बजे कटरा के लिए रवाना होंगी और अगले दिन रात 10 बजे कटरा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगी।