श्रीलंका सरकार के एक तत्काल अनुरोध के जवाब में, भारत ने देश के अस्पतालों में तत्काल कमी को दूर करने में मदद के लिए फ़्यूरोसेमाइड इंजेक्शन के 50 हजार एम्पुल उपहार में दिए हैं। यह खेप आज भारतीय उच्चायुक्त संतोष झा द्वारा श्रीलंका के स्वास्थ्य और मास मीडिया मंत्री डॉ. नलिंदा जयतिसा को स्वास्थ्य मंत्रालय में सौंपी गई।
भारत ने संकट के दौरान चिकित्सा सहायता प्रदान करते हुए श्रीलंका के स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र का लगातार समर्थन किया है।