मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 10, 2025 9:04 पूर्वाह्न

printer

विशेष सार्वजनिक सुरक्षा कानून से पत्रकार या आम नागरिक को कोई परेशानी नहीं होगी: देवेंद्र फडनवीस

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने राज्‍य के विभिन्‍न पत्रकार संगठनों को आश्‍वासन दिया है कि राज्‍य सरकार की ओर से प्रस्‍तावित विशेष सार्वजनिक सुरक्षा कानून आंतरिक सुरक्षा के लिए महत्‍वपूर्ण है। कल मुंबई में विभिन्‍न पत्रकारों संगठनों के प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे जो प्रस्‍तावित कानून पर अपनी चिंताएं व्‍यक्‍त करने आए थे।

 

मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस कानून से किसी पत्रकार या आम नागरिक को कोई परेशानी नहीं होगी और न ही अभिव्‍यक्ति की स्वतंत्रता का हनन होगा।

   

प्रस्‍तावित महारष्‍ट्र सार्वजनिक सुरक्षा कानून के कुछ प्रावधानों को लेकर पत्रकारों में चिंताएं व्‍याप्‍त थी। इन चिंताओं के समाधान और कानून पर स्‍पष्‍टता प्रदान करने के लिए व्‍यापक चर्चा हुई। श्री फडनवीस ने कहा कि देश के अन्‍य भागों में प्रतिबंधित कुछ माओवादी संगठनों ने अपना मुख्‍यालय महाराष्‍ट्र में बना लिया है और वे कई शहरी क्षेत्रों में सक्रिय हैं, इसलिए यह कानून लाना जरूरी है।