मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 23, 2025 9:26 पूर्वाह्न

printer

शिवपुरी जिले में अब हर पंचायत में तैनात होगी एक पुलिस सखी

 

शिवपुरी जिले में महिलाओं की सुरक्षा, जागरूकता और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक नवाचार किया गया है। जिले में पुलिस और पंचायत विभाग के माध्यम से अब हर पंचायत में एक पुलिस सखी तैयार की गई है, जो महिलाओं को कानूनी सहायता, पुलिस की मदद सहित अन्य योजनाओं में सहयोग करेंगी।

ऐसी पुलिस सखियों के लिए पंचायत विभाग के आजीविका मिशन और पुलिस विभाग के संयुक्त प्रयास से पिछले दिनों तीन दिवसीय पुलिस सखी प्रशिक्षण दिया जा चुका है। इस प्रशिक्षण में महिलाओं ने महिला पुलिस थानों, पुलिस कंट्रोल रूम, वन स्टॉप सेंटर सहित अन्य शासकीय कार्यालयों का भ्रमण किया और इसकी कार्य प्रणाली के बारे में जाना।

इन सखियों को अब गांव की चौपालों से निकलकर थानों तक महिलाओं की आवाज़ पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला