मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 14, 2024 6:09 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS | SHIMLA NEWS TODAY

printer

शिमला : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां अन्तर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव 2024  की सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि होंगे

हिमाचल प्रदेश विधान सभा के माननीय अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानियां शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर 15 जून से 18 जून 2024 तक आयोजित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय ग्रीष्मोत्सव 2024  की सांस्कृतिक संध्या  के मुख्य अतिथि होंगे। आज अपराह्न 1 बजे अध्यक्ष ग्रीष्मोत्सव समिति एवं उपायुक्त जिला शिमला श्री अनुपम कश्यप ने विधान सभा अध्यक्ष श्री कुलदीप सिंह पठानियां को उनके कार्यालय कक्ष  में मुलाकात कर 16 जून की सांस्कृतिक  संध्या के मुख्य अतिथि होने का निमंत्रण पत्र उन्हें सौंपा जिसे स्वीकार करते हुए श्री पठानियां ने आयोजन समिति को अपनी अग्रिम शुभकामनाएं दी तथा कार्यक्रम की सफलता की कामना की । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जिला शिमला श्री संजीव गांधी भी उपस्थित थे। गौरतलब है कि यह ग्रीष्मोत्सव 15 से 18 जून तक आयोजित किया जाएगा जिसमें कई राष्ट्र तथा प्रदेश स्तर के उच्चकोटी के कलाकार अपनी विलक्षण प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए मंत्रमुग्ध प्रस्तुति देंगे ।