मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 7, 2024 6:07 अपराह्न | HIMACHAL PRADESH NEWS

printer

शिमला शहरी में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज दयानंद पब्लिक स्कूल, शिमला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

शिमला शहरी में ‘सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता अभियान’ (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत आज दयानंद पब्लिक स्कूल, शिमला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों , प्रवक्ता वर्ग एवं अध्यापकों ने भाग लिया।

इस अवसर पर नोडल अधिकारी (स्वीप) द्वारा 85 वर्ष से अधिक वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांग जनों के लिए चुनाव आयोग द्वारा घर से ही मतदान करने की व्यवस्था विषय पर विद्यार्थियों को जानकारी दी गई।

शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ० सुरेश कुमार ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों व विद्यार्थियों को कार्यक्रम की आवश्यकता और महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने बताया कि प्रत्येक पात्र युवा मतदाता को अहर्ता तिथि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई व 1 अक्टूबर अनुसार सूची में सम्मिलित करने के साथ-साथ लोकतंत्र की मजबूती के लिए जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करना ही कार्यक्रम का ध्येय है। विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन की जानकारी दी गई।

हिमाचल प्रदेश में सातवें चरण में एक जून को होने वाले चुनाव में विद्यार्थियों को अपने परिवार व पड़ोसियों का मतदान सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई।

इस कार्यक्रम में मंच संचालन कुमारी आस्था सौथा ने किया तथा अनुष्ठा एवं दिव्य कश्यप (कक्षा जमा दो) कला संकाय ने अपनी प्रभावपूर्ण शैली में भाषण दिए। बच्चों ने चार्ट,पोस्टर व नारा लेखन कर कार्यक्रम में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर आधिकारिक मतदान की प्रेरणा दी।