मई 20, 2024 3:53 अपराह्न | SHIMLA NEWS

printer

शिमला में आर्टिस्ट कौंसिल ऑफ़ इंडिया के कलाकारों की चित्रकला प्रदर्शनी का राज्यपाल ने किया शुभारंभ

आर्टिस्ट कौंसिल ऑफ़ इंडिया के 11 वरिष्ठ कलाकारों की पांच दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का आज शिमला के गेयटी थिएटर में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने किया शुभारंभ । इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि शिमला का ऐतिहासिक गेयटी थिएटर न सिर्फ शिमला का अपितु देश का एक कला केंद्र बना है। गेयटी थिएटर विभिन्न कलाओं और कलाकारों के लिए बेहतरीन मंच प्रदान कर रहा है।

इस मौक़े पर प्रदेश में पहले जून को होने वाले चुनाव के लिए राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है । राज्यपाल ने कहा कि चुनाव के दिन मतदाताओं को देश को समृद्ध, विकसित और सशक्त बनाने के लिए बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए।
बाईट- राज्यपाल , शिव प्रताप शुक्ल।

गेयटी थिएटर में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी की जानकारी देते हुए कलाकार डॉ नीता ने बताया कि आर्टिस्ट कौंसिल ऑफ़ इंडिया के 11 वरिष्ठ चित्रकारों के चित्र यहां प्रदर्शनी में लगाए गए हैं। जिसमें कलाकारों ने अपनी उत्कृष्ट कला में विभिन्न संदेशों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया है। इस पांच दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों को कला की ओर आकर्षित करने का प्रयास किया जा रहा है।