मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

मार्च 23, 2024 3:28 अपराह्न

printer

शिमला के गेयटी थियेटर में 3 दिवसीय बाल उत्सव की धूम

प्रदेश की राजधानी शिमला के ऐतिहासिक गेयटी थियेटर में भाषा एवं संस्कृति विभाग और कीकली चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार से तीन दिवसीय बाल साहित्य उत्सव 2024 का आगाज़ हो गया है ।उत्सव में बाल जगत की विख्यात लेखिका रूपा पाई ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की जबकि विशेष अतिथि के रूप में,मशहूर कार्टूनिस्ट उदय शंकर और श्रीनिवास जोशी मौजूद रहे। रविवार को उत्सव का समापन होगा जिसमें प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जायेगा।

 

बाल उत्सव में जिला भर के स्कूलों, महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों के 25 वर्ष से कम आयु वाले 250 बच्चे भाग ले रहे हैं।कीकली चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष वंदना भागड़ा ने बताया कि मीमांसा बाल उत्सव को दो विभागों में बांटा गया है जिसमें सुबह के सत्र में पुस्तक समीक्षा और कविताओं का मंचन हो रहा है जबकि दोपहर बाद इंटर स्कूल प्रतियोगिता में पोस्टर, स्लोगन राइटिंग और शब्दकोश दक्षता पर सत्र हो रहा है।बाल उत्सव का उद्देश्य बच्चों को स्कूली सिलेबस के अलावा मैगजीन और दुसरे विषयों पर पढ़ना और लिखना है ताकि बच्चों का सम्पूर्ण विकास हो सके।