मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 26, 2024 8:31 अपराह्न | VP

printer

शिक्षा समाज में बदलाव और विकास का आधार है- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा है कि शिक्षा समाज में बदलाव और विकास का आधार है। उन्होंने कहा कि देश शिक्षा से प्रेरित सकारात्मक बदलाव के दौर से गुजर रहा है। आज आईआईटी जोधपुर के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि भारत अनंत अवसरों और आशाओं का देश है तथा पूरा विश्व हमारी विकास गाथाओं में भागीदार बनने के लिए उत्सुक है। कार्यक्रम में बोलते हुए केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि भारत दुनिया में नई पहचान बना रहा है। दीक्षांत समारोह में एक हजार से अधिक विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं। श्री धनखड़ ने मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किए।