शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आज जनकपुरी क्षेत्र में एक पेड़ माँ के नाम – 2.0 अभियान के अन्तर्गत पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिल्ली को प्रदूषण के अंधकार से बाहर निकालने और एक स्वच्छ, सुरक्षित व हरित राजधानी के रूप में विकसित करने के लिए सरकार कई स्तरों पर काम कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली को गैस चेंबर से ग्रीन कैपिटल में बदलने के लिए सरकार के साथ साथ समाज और प्रत्येक नागरिक को मिलकर काम करना होगा। श्री सूद ने कहा कि यह केवल पेड़ लगाने का उत्सव नहीं है, बल्कि यह हमारी माँ धरती के प्रति हमारी संयुक्त जिम्मेदारी का भी प्रतीक है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि अब तक स्कूल शिक्षा विभाग और अन्य विभागों के प्रयासों से 17 लाख से अधिक पेड़ लगाए गए हैं।
Site Admin | जुलाई 15, 2025 9:35 अपराह्न
शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आज जनकपुरी क्षेत्र में एक पेड़ माँ के नाम – 2.0 अभियान के अन्तर्गत पौधरोपण किया