शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में कल मंगलवार को छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर भिलाई में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। राज्यपाल रमेन डेका के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में विभिन्न विद्यालयों के चौबीस उत्कृष्ट शिक्षकों का सम्मान किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने कहा कि शिक्षक की भूमिका अब सिर्फ ज्ञान देने तक सीमित नहीं है, बल्कि विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों और समाज की जिम्मेदारियों के प्रति भी जागरूक बनाना होगा। राज्यपाल ने सम्मान समारोह में सम्मानित सभी शिक्षकों को बधाई दी।
Site Admin | सितम्बर 4, 2024 7:11 अपराह्न | Chhattisgarh news
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के वैशाली नगर भिलाई में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ
