मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 4, 2024 7:07 अपराह्न

printer

शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए’ गठित जिला स्तरीय कमेटी की समीक्षा बैठक

उपायुक्त  तोरुल एस रवीश की अध्यक्षता में यहां सोमवार को ‘गैरकानूनी रूप से शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए’ गठित जिला स्तरीय कमेटी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई 
उपायुक्त ने सभी उपमंडल अधिकारियों को इस कार्य में  अपनी भूमिका अदा  करने  तथा समय समय पर अपनी  सूचनाएं पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ साझा करते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 
 
 
 उन्होंने  सहायक आयुक्त आबकारी को  अगली बैठक इस सम्बन्ध में अधिनियम के सभी प्रावधानों तथा अन्य सम्बंधित विभागों के कर्तव्यों के बारे  में विस्तृत पीपीटी के माध्यम से  प्रस्तुति देने के निर्देश दिए ताकि इस संबंध में सभी प्रावधानों पर चर्चा हो सके। उपायुक्त ने आबकारी  तथा पुलिस विभाग को  विभाग के सम्पर्क अधिकारियों के संपर्क  सूत्र भी साझा करने के निर्देश दिए ताकि तस्करी की शिकायत करने के लिए आमजन भी इसकी  जानकारी देकर विभाग को सूचित कर सकें।  
 
 
उन्होंने  समय समय पर सम्बंधित विभागों द्वारा ज्वाइंट इंस्पेक्शन करने के भी निर्देश दिए ताकि गैरकानूनी रूप से शराब की तस्करी पर अंकुश लगाया  जा सके। 
 
 बैठक की कार्यवाही का संचालन  सहायक आयुक्त आबकारी जीवन लाल वत्सी  ने किया। इस अवसर पर एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव चौहान , जिला कल्याण अधिकारी जी एल शर्मा, सहायक अरण्यपाल पार्वती मंडल वंदना  सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।