मार्च 13, 2025 8:43 अपराह्न

printer

शनिवार को कक्षा 12 की परीक्षाएं देश के विभिन्न हिस्सों में होली के त्यौहार के बावजूद तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड-सीबीएसई ने कहा है कि शनिवार को होने वाली कक्षा 12 की परीक्षाएं देश के विभिन्न हिस्सों में होली  के बावजूद तय समय पर ही आयोजित की जाएंगी। बोर्ड ने एक बयान में कहा कि हिंदी कोर और हिंदी वैकल्पिक विषयों के लिए कक्षा 12 की परीक्षाएं निर्धारित तिथि पर ही आयोजित की जाएंगी। जो छात्र 15 मार्च को परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे, उन्हें राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों में भाग लेने वाले छात्रों के लिए आयोजित विशेष परीक्षा में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला